संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

RANTHAMBOR FORT

चित्र
रणथम्बोर किले की जानकारी - Information of Ranthambor fort - Google रणथम्बोर का किला राजस्थान राज्य के सवाईमाधोपुर जिले से लगभग 9 किलोमीटर दूर अरावली पर्वत मालाओं से घिरा हुआ है रणथम्बोर किला अजेय किले के नाम से भी जाना जाता है  यह किला राजस्थान का दूसरा सब से बड़ा किला है  जिस में चौहान वंश के शासक राजा हम्मीर देव का साशन था राजा हम्मीर के नाम से ही यहाँ किला प्रिसिद्ध हुआ इस का निर्माण पांचवी  सताब्दी में अजमेर के चौहान शासको द्वारा करवाया गया था यह किला सात पहाड़ियों से घिरा हुआ है इस किले को बख्तर बंद किले के नाम से भी जाना जाता है किले के चारो और गहरी खाई और नाले जिन का पानी चम्बल नदी में जा कर मिलता है गहरी खाई और पहाड़ियों के बिच में होने के कारणवश यह किला दूर से नजर भी नहीं आता है रणथम्बोर किला पहाड़ की ऊँची छोटी पर बना हुआ है किले तक पहुंचने के लिए गहरी घाटियों से गुजरना पड़ता है किले में कुल सात द्वार है जिन में आगे की और से प्रवेश करने के लिए चार द्वार से गुजरना होता है  रणथम्बोर किला राजा हमीर देव की शौर्य गाथा का प्रतीक है...