संदेश

GALTA JI TEMPLE

चित्र
गलता जी के बारे में जानकारी -  Information About Galta Ji - गलता जी एक हिन्दू तीर्थ स्थल है जो की अरावली की पहाड़ियों में स्थित है इसे मंकीवैली के नाम से भी जाना जाता है यहाँ गालव नाम के ऋषि ने तपश्या की थी इसे गालव ऋषि की तपोभूमि भी कहा जाता है उन्हीं के नाम से इस स्थान का नाम गलता तीर्थ हुआ।  गालव ऋषि ने 100 साल तपश्या करते हुए इस पवित्र स्थान पर अपना जीवन बिताया था। यहाँ गो मुख से सदैव पानी आता रहता है यहाँ मकर सक्रांति पर कुंड में स्नान करना शुभ माना जाता है सावन के महीने में कावड़िये यहाँ से दूर-दूर तक कावड़ लेकर जाते हैं जयपुर शहर के लोग तीर्थ करने के पश्चात कुंड में स्नान करते हैं 1. गलता जी में देखने योग्य स्थान- Places To Be Seen In Galta Ji - गलताजी में 7 कुंड है उन में से मर्दाना कुंड और जनाना कुंड प्रमुख है गलता जी मंदिर से ऊपर की और भगवान सूर्य का मंदिर है जहाँ सुबह के समय सूर्य की किरणें सीधे मंदिर में आती है सूर्य मंदिर के पीछे की और से पूरा जयपुर शहर का नजारा देखने को मिलता है। सूर्य मंदिर के अलावा यहाँ गालव ऋषि का मंदिर, हनुमान मंदिर, राम लक्ष्मण मंदिर भी दे...