GALTA JI TEMPLE
गलता जी के बारे में जानकारी -
Information About Galta Ji -
गलता जी एक हिन्दू तीर्थ स्थल है जो की अरावली की पहाड़ियों में स्थित है इसे मंकीवैली के नाम से भी जाना जाता है यहाँ गालव नाम के ऋषि ने तपश्या की थी इसे गालव ऋषि की तपोभूमि भी कहा जाता है उन्हीं के नाम से इस स्थान का नाम गलता तीर्थ हुआ।
गालव ऋषि ने 100 साल तपश्या करते हुए इस पवित्र स्थान पर अपना जीवन बिताया था।
यहाँ गो मुख से सदैव पानी आता रहता है यहाँ मकर सक्रांति पर कुंड में स्नान करना शुभ माना जाता है सावन के महीने में कावड़िये यहाँ से दूर-दूर तक कावड़ लेकर जाते हैं जयपुर शहर के लोग तीर्थ करने के पश्चात कुंड में स्नान करते हैं
1. गलता जी में देखने योग्य स्थान-
Places To Be Seen In Galta Ji -
गलताजी में 7 कुंड है उन में से मर्दाना कुंड और जनाना कुंड प्रमुख है
गलता जी मंदिर से ऊपर की और भगवान सूर्य का मंदिर है जहाँ सुबह के समय सूर्य की किरणें सीधे मंदिर में आती है सूर्य मंदिर के पीछे की और से पूरा जयपुर शहर का नजारा देखने को मिलता है।
सूर्य मंदिर के अलावा यहाँ गालव ऋषि का मंदिर, हनुमान मंदिर, राम लक्ष्मण मंदिर भी देखने को मिलते है।
2. गलता जी घूमने का सब से अच्छा समय -
Best Time To Wisit Galta Ji -
आप गलत जी घूमने का विचार बना रहे है तो सब से अच्छा समय अगस्त से फरवरी का माना जाता है इस समय यहाँ छोटे बड़े कई झरने देखने को मिलते हैं और पहाड़ो पर हरियाली की चादर छा जाती है जिसे देख कर मन प्रसन्न हो जाता है। शाम के समय यहाँ बंदरो का मेला सा लग जाता है।
3. गलताजी मंदिर की लोकेशन का मैप -
Location Of Galta Ji Temple -
4 . कैसे पहुंचे गलता जी मंदिर-
How To Reach Galta Ji Temple -
यहाँ के लिए दो रास्ते जाते हैं पहला रास्ता गलता गेट से और दूसरा सिसोदिया रानी के बाग से।
सिसोदिया रानी बाग से आने पर अरावली के पहाड़ों की हरियाली देखने को मिलती है जो अपने आप में एक बहुत ही खूबसूरत नजारा है।
- सड़क मार्ग से गलता जी मंदिर कैसे पहुंचे -
जयपुर के सिंधिकेम्प बस स्टैंड से 11 किलोमीटर दूर है गलता गेट होते हुए बस से जाया जा सकता है परन्तु सिसोदिया रानी बाग से जाने के लिए टैक्सी, या कैब, की आवश्यकता होगी
- रेल मार्ग से गलता जी मंदिर कैसे पहुंचे
गलताजी मंदिर जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन है जयपुर जंक्शन से गलताजी का मंदिर 13 किलोमटेर है यहाँ से बस टैक्सी, या कैब की मदद से गलताजी पहुंच सकते है
- हवाई मार्ग से गलता जी मंदिर कैसे पहुंचे
गलताजी मंदिर जाने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा सांगनेर हवाई हड्डा है सांगनेर हवाई अड्डे से गलताजी का मंदिर 18 किलोमीटर है हवाई अड्डे से टैक्सी, या कैब की मदद से गलताजी पहुंच सकते है
5. जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल -
- बिरला मंदिर
- मोतीडूंगरी गणेश
- गोविन्द देव जी मंदिर
- अक्षरधाम मंदिर
- घाट के बालाजी
- हवामहल
- जलमहल
- नाहरगढ़ जयगढ़
- जंतरमंतर
- सीटीपेलेस
- अल्बर्टहॉल
- रामनिवास बाग
- जावाहर कला केंद्र
- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
7 . गलता जी मंदिर की फोटो गैलरी -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें