Birla Mandir Jaipur Tour
बिरला मंदिर की जानकारी - Information Of Birla Mandir - बिरला मंदिर राजस्थान के जयपुर जिले में जवाहर लाला नेहरु मार्ग के पास मोतीडूंगरी पहाड़ी पर स्थित है सफदे संगमरमर से निर्मित बिरला मंदिर में हिन्दुवास्तुकला देखने को मिलती है बिरला मंदिर में भगवन लक्समीनारायण और उन की पत्नी देवी लक्समी जी को समर्पित है जन्मास्टमी, और दीपावली, के समय बिरला मंदिर को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है मंदिर परिसर में एक उद्यान भी है जहाँ शाम के समय मन को मोह लेने वाला द्रश्य देखने को मिलता है शहर के मुख्य मार्ग पर होने के कारनवश यहाँ मंदिर में शाम को आरती के समय भक्तो की काफी भीड़ लग जाती है मंदिर परिसर में एक संग्रहालय भी है जो सुबह के तक और सांय के समय से तक खुलता है यह एक छोटा सग्रहालय है जिसे काफी कम समय में देखा जा सकता है बिरला मंदिर में दर्शन का समय - Time To Visit Birla Mandir - सुबह 6.30 से 12.00 शाम 3. 00 से 08.00 बिरला मंदिर जाने का सब से अच्छा समय - Best Time T...