Birla Mandir Jaipur Tour
बिरला मंदिर की जानकारी -
Information Of Birla Mandir -
बिरला मंदिर में दर्शन का समय -
बिरला मंदिर जाने का सब से अच्छा समय -
बिरला मंदिर राजस्थान के जयपुर जिले में जवाहर लाला नेहरु मार्ग के पास मोतीडूंगरी पहाड़ी पर स्थित है सफदे संगमरमर से निर्मित बिरला मंदिर में हिन्दुवास्तुकला देखने को मिलती है बिरला मंदिर में भगवन लक्समीनारायण और उन की पत्नी देवी लक्समी जी को समर्पित है जन्मास्टमी, और दीपावली, के समय बिरला मंदिर को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है
मंदिर परिसर में एक उद्यान भी है जहाँ शाम के समय मन को मोह लेने वाला द्रश्य देखने को मिलता है शहर के मुख्य मार्ग पर होने के कारनवश यहाँ मंदिर में शाम को आरती के समय भक्तो की काफी भीड़ लग जाती है
मंदिर परिसर में एक संग्रहालय भी है जो सुबह के तक और सांय के समय से तक खुलता है यह एक छोटा सग्रहालय है जिसे काफी कम समय में देखा जा सकता है
बिरला मंदिर में दर्शन का समय -
Time To Visit Birla Mandir -
सुबह 6.30 से 12.00
शाम 3. 00 से 08.00
बिरला मंदिर जाने का सब से अच्छा समय -
Best Time To Visit Birla Mandir -
बिरला मंदिर जाने के लिए वैसे तो सभी मौसम अनुकूल है।परन्तु बिरला मंदिर घूमने के लिए सब से अच्छा समय अगस्त से मार्च का माना जाता है। इस दौरान मौसम बहुत अच्छा होता है।और तेज धुप भी नहीं होती है सांय काल के समय मंदिर में आरती का समय होता है और गार्डन में भी समय बिताया जा सकता है।
बिरला मंदिर में भोजन -
Food In Birla Mandir -
बिरलाल मंदिर के आस - पास राजस्थानी थाली में दाल बाटी चूरमा और जयपुर की प्रिसिद मिठाई सोनपपड़ी घेवर, गजक, आदि बिरला मंदिर के आस - पास प्रचलित है शाम के समय मंदिर परिसर के बहार चाट, और गोलगप्पे का भी आनंद ले सकते है
बिरला मंदिर की लोकेशन का मैप -
Birla Mandir Location Map -
बिरला मंदिर कैसे पहुंचे -
How To Reach Birla Mandir -
- सड़क मार्ग से यात्रा -
बिरला मंदिर से नजदकी बस स्टैंड जयपुर का सिंधी कैंप बस स्टैंड है। जिस की दुरी बिरला मंदिर से 6 किलोमीटर है। बिरला मंदिर के लिए यहाँ से सिटी बस, टैक्सी, या कैब से पंहुचा जा सकता है।
- रेल मार्ग से यात्रा -
बिरला मंदिर से नजदकी रेलवे स्टेशन जयपुर रेलवे स्टेशन है। जिस की दुरी बिरला मंदिर से 7 किलोमीटर है। बिरला मंदिर के लिए यहाँ से सिटी बस, टैक्सी, या कैब से पंहुचा जा सकता है।
- हवाई मार्ग से यात्रा -
बिरला मंदिर से नजदकी एयरपोर्ट जयपुर का सांगनेर एयरपोर्ट है। जिस की दुरी बिरला मंदिरसे 9 किलोमीटर है। बिरला मंदिर के लिए यहाँ से सिटी बस, टैक्सी, या कैब से पंहुचा जा सकता है।
बिरला मंदिर मंदिर के आस-पास प्रसिद्ध स्थल -
- मोतीडूंगरी गणेश मंदिर
- आमेर किला
- नाहरगढ़ किला
- जयगढ़ किला
- जलमहल
- हाथी गांव
जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल -
- गलता जी का मंदिर
- बिरला मंदिर
- मोतीडूंगरी गणेश
- गोविन्द देव जी मंदिर
- अक्षरधाम मंदिर
- घाट के बालाजी
- हवामहल
- जलमहल
- नाहरगढ़ जयगढ़
- जंतरमंतर
- सीटीपेलेस
- अल्बर्टहॉल
- रामनिवास बाग
- जावाहर कला केंद्र
- हाथी गांव
बिरला मंदिर की फोटो गैलेरी -
Birla Mandir Photo Gallery -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें